आगंतुक गणना

4518922

देखिये पेज आगंतुकों

State Agricultural Management Institute (SIMA) sponsored BTM and farmers visited ICAR-CISH

बीटीएम और कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ से आए 45 बीटीएम और कृषको ने दिनांक 29.08.2019 को भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. के परिसर और प्रायोगिक क्षेत्र का भ्रमण किया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एस.आर. सिंह ने कृषको को गैर-मौसमी सब्जियों के उत्पादन एवं अतिसघन बागवानी के कम क्षेत्र में फल और सब्जियों के उच्च उत्पादन के बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिक डॉ. पी.एस. गुर्जर ने कृषको के प्रक्षेत्र भ्रमण का समन्वय किया और उन्हें फलों के संरक्षण के बारे में भी बताया।

State Agricultural Management Institute, (SIMA), Rehmankhera, Lucknow sponsored, 45 BTM and farmers visited the campus and experimental field of ICAR-CISH on 22.08.2019. Dr. S.R. Singh, Principal Scientist underlined the farmers about off season production of vegetables and also the higher production of fruits and vegetables in lesser area through high density cropping. Dr. P.S. Gurjar, Scientist coordinated the experimental farm visit of farmers and also briefed the farmers about fruit preservation.